Salaam Venky के रिलीज से पहले आमिर खान ने किया पूजा-पाठ, वायरल हुआ ऑल ग्रे लुक
Dec 09, 2022
Priya Sinha
Source: advaitchandan/insta
सोशल मीडिया पर आमिर खान की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वे पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं।
Source: advaitchandan/insta
आमिर को यूं पूजा-पाठ करते देख लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जो आदमी अपनी फिल्मों में पूजा को फ्रॉड बताता है, वो अब खुद पूजा कर रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे 'लाल सिंह चड्ढा' का इफेक्ट बता रहें।
Source: advaitchandan/insta
बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस के नए ऑफिस में काम शुरू हो गया है और उसकी शुरुआत पूजा अर्चना से हुई है।
Source: teamkajol/insta
फिल्म Salaam Venkyमें आमिर ने भी कैमियो रोल प्ले किया है। इसमें वे छोटा सा मगर जानदार रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं।
Source: yogenshah_s/insta
आमिर ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है। उनका ये न्यू ऑल ग्रे लुक इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
Source: teamkajol/insta
आमिर के ग्रे लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और फैंस को मिस्टर परफेक्शननिस्ट का ये अवतार खूब पसंद आ रहा है।