May 18, 2023Priya Sinha
Source: Social Media
Source: Social Media
लड़की की शिक्षा और मां-बेटी के संबंधों पर आधारित फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ अपने बच्चों को आप दिखा सकते हैं क्योंकि ये सपनों को जिंदा रखने की कहानी है।
निल बटे सन्नाटा
Source: Social Media
अपने बच्चों के साथ फिल्म ‘आई एम कलाम’ जरूर देखें क्योंकि इसमें दिखाया गया है खुद को संघर्षों की सामना करने के लिए मजबूत होना बहुत जरूरी है।
आई एम कलाम
Source: Social Media
हर पैरेंट्स को अपने बच्चों के साथ फिल्म ‘तारे जमीन पर’ जरूर से देखना चाहिए और साथ ही उनसे जिस्लेक्सिया जैसे गंभीर मुद्दे पर बातचीत भी करना चाहिए।
तारे जमीन पर
Source: Social Media
फिल्म ‘स्टेनले का डिब्बा’ देखने से ना सिर्फ आपके बच्चों को बल्कि खुद को भी आप स्कूल लाइफ से जोड़कर देखेंगे। स्कूल लाइफ याद कर आपकी आंखें भी जरूर नम हो जाएंगी।
स्टेनले का डिब्बा
Source: Social Media
मनोरंजन से भरपूर फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ आपके बच्चों को जानवरों से प्यार करना सिखाएगी।
चिल्लर पार्टी
Source: Social Media
फिल्म ‘कोई मिल गया’ भी काफी दिलचस्प है। इसमें एक मानसिक तौर पर कमजोर व्यक्ति और एलियन की दोस्ती दिखाई गई है।
कोई मिल गया