May 01, 2024
हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आमिर खान नजर आए थे। इस शो में अभिनेता की बहन भी दिखीं थीं। लेकिन ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि वो भी एक एक्ट्रेस हैं।
Source: express-archives
आमिर खान की बहन निखत खान बेहद ही उम्दा एक्ट्रेस हैं। पिछले साल शाहरुख खान के साथ वो फिल्म 'पठान' में नजर आईं थीं।
Source: Still From Kapil Sharma Show
इस शो में आमिर खान ने अपनी बहन की एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती की भी खूब तारीफ की और बताया कि उनकी फैमिली अम्मी पर गई है।
Source: Still From Kapil Sharma Show
दरअसल, कपिल शर्मा ने जब निखत से खूबसूरती का राज पूछा तो इसका जवाब आमिर खान ने देते हुए कहा कि उनकी अम्मी-अब्बू बेहद खूबसूरत थे और उनकी फैमिली भी उन्हीं पर गई है।
Source: Still From Kapil Sharma Show
इस वक्त निखत खान की चर्चा हर ओर हो रही है। उनकी एक्टिंग से लेकर फिल्मों तक के नाम लोग सर्च कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आज से नहीं बल्कि 40 सालों से एक्टिव हैं।
Source: express-archives
आमिर खान फैमिली में निखत खान सबसे बड़ी हैं और वो बॉलीवुड में 1982 से ही एक्टिव हैं। शुरुआती दिनों में निर्माता के तौर पर काम करती थीं। निखत ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' की निर्माता रह चुकी हैं।
Source: @nikhat3628/Insta
एक्टिंग की दुनिया में निखत खान ने साल 2019 में फिल्म 'मिशन मंगल' से कदम रखा था।
Source: @nikhat3628/Insta
इसके बाद वो सांड की आंख में भी थीं जिसमें वो महारानी महेंद्र कुमारी के किरदार में थीं।
Source: @nikhat3628/Insta
इसके अलावा निखत तान्हाजी, स्पेशल उप्स 1.5 और पठान जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Source: @nikhat3628/Insta
निखत खान ने 'पठान' में शाहरुख खान की मां 'सब्बा' का किरदार निभाया था।
Source: Still From Film
क्या करते हैं आमिर खान के बेटे जुनैद?