Mar 14, 2024

जब 12 दिनों तक नहीं नहाए थे Aamir Khan, हालात ऐसे कि लगाना पड़ा था पोस्टर

Vivek Yadav

इतने साल के हुए आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले सुपरस्टार अभिनेता आमिर खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।

फिल्मी बैकग्राउंड

फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी आमिर खान को शुरुआती दिनों में खूब संघर्ष करना पड़ा था। उनसे जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।

पिता थे फिल्म प्रोड्यूसर

आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर थे। लेकिन बैक-टु-बैक कई फिल्मों के फ्लॉप होने के चलते उन्हें तंगहाली का सामना करना पड़ा था। इसका असर उनके परिवार पर भी पड़ा।

8 साल तक कर्ज में डूबा रहा परिवार

एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया था उनकी फैमिली 8 साल तक कर्ज में डूबी रही। हालात ऐसे थे कि स्कूल की फीस तक देने के लिए पैसे नहीं थे। उनके स्कूल की फीस सिर्फ 6 रुपये हुआ करती थी।

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने

फिल्मों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए आमिर खान के पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस सपनों की दुनिया में अपना करियर बनाए।

इस फिल्म से मिली पहचान

आमिर खान ने अपना फिल्मी करियर साल 1973 में फिल्म 'यादों की बारात' से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिली।

चिपकाते थे पोस्टर

बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए आमिर खान ने खूब संघर्ष किया है। एक दौर ऐसा भी था जब आमिर खान अपनी ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑटो और सड़कों पर खुद पोस्टर चिपकाते थे।

12 दिनों तक नहीं नहाए थे

वहीं, आमिर खान से जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान उन्होंने 10-12 दिनों तक नहीं नहाया था। दरअसल, जब फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट करने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया था। उन्हें डर था कि नहाने से उनका मेकअप हट जाएगा।

Source: express-archives

आम मॉम्स की तरह रोज बच्चों को स्कूल छोड़ने-लेने जाती हैं ईशा अंबानी