Dec 27, 2023 Suneet Kumar Singh

(Source: Ira Khan Insta)

आमिर खान की बेटी आयरा की शादी के फंक्शन शुरू, जमकर मचा धमाल

आमिर खान के घर नए साल पर शहनाई बजने वाली है।

आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी हो रही है।

3 जनवरी को आयरा नुपूर शिखरे संग ब्याह रचाएंगी।

शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं।

आयरा ने प्री वेडिंग फंक्शन्स की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं।

आयरा का पूरा परिवार साथ में धमाल मचाते दिख रहा है।

आयरा की मां और आमिर खान की एक्स वाइफ रीमा भी नजर आ रही हैं।

फैंस आयरा को एडवांस में शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।