Apr 27, 2025

'मैं दुनिया में बेकार इंसान', 26 की उम्र में आमिर की बेटी आइरा को था इस बात का अफसोस

Rajshree Verma

आइरा अक्सर करती हैं मेंटल हेल्थ को लेकर बात

आमिर खान की लाड़ली आइरा अक्सर अपनी मेंटल हेल्थ स्ट्रगल को लेकर बात करती रही हैं।

आइरा को खुद से है ये मलाल

अब पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में आइरा ने बताया है कि उन्हें खुद से ये मलाल है कि वह पैसे नहीं कमाती और वह खुद को बेकार इंसान मानती है।

आइरा ने खुद को बताया बेकार इंसान

आइरा ने कहा, "मैं 26-27 साल की हूं और मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं। मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं, मैं कुछ नहीं कर रही हूं।"

आमिर ने किया बेटी को डिफेंड

आमिर ने अपनी बेटी को डिफेंड करते हुए कहा कि आइरा कहना चाहती थी कि वह अगात्सु फाउंडेशन शुरू करने से पहले पैसे नहीं कमा रही थी। कुछ ढंग का नहीं कर रही थीं।

आमिर के लिए इनकम नहीं मुद्दा

आमिर ने आगे कहा कि उनके लिए यह कभी मुद्दा नहीं रहा कि आइरा इनकम का सोर्स नहीं ढूंढ रहीं।

आमिर को बेटी पर गर्व

इसके बजाय उन्हें गर्व महसूस हुआ कि उसने दूसरों की मदद करने के लिए खुद को समर्पित करने का फैसला किया।

पैसा कमाना न कमाना इम्पोर्टेन्ट नहीं

आमिर ने कहा, "आप पैसे कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए इम्पोर्टेन्ट नहीं है। आप काम अच्छा कर रहे हो, ये मेरे लिए इम्पोर्टेन्ट है।"

जुबिन नौटियाल के साथ जुड़ चुका है ‘ज्वेल थीफ’ एक्ट्रेस निकिता दत्ता का नाम, सगाई की भी उड़ी थी अफवाह