Apr 27, 2025
आमिर खान की लाड़ली आइरा अक्सर अपनी मेंटल हेल्थ स्ट्रगल को लेकर बात करती रही हैं।
अब पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में आइरा ने बताया है कि उन्हें खुद से ये मलाल है कि वह पैसे नहीं कमाती और वह खुद को बेकार इंसान मानती है।
आइरा ने कहा, "मैं 26-27 साल की हूं और मेरे मां-बाप ने मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं। मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं, मैं कुछ नहीं कर रही हूं।"
आमिर ने अपनी बेटी को डिफेंड करते हुए कहा कि आइरा कहना चाहती थी कि वह अगात्सु फाउंडेशन शुरू करने से पहले पैसे नहीं कमा रही थी। कुछ ढंग का नहीं कर रही थीं।
आमिर ने आगे कहा कि उनके लिए यह कभी मुद्दा नहीं रहा कि आइरा इनकम का सोर्स नहीं ढूंढ रहीं।
इसके बजाय उन्हें गर्व महसूस हुआ कि उसने दूसरों की मदद करने के लिए खुद को समर्पित करने का फैसला किया।
आमिर ने कहा, "आप पैसे कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए इम्पोर्टेन्ट नहीं है। आप काम अच्छा कर रहे हो, ये मेरे लिए इम्पोर्टेन्ट है।"
जुबिन नौटियाल के साथ जुड़ चुका है ‘ज्वेल थीफ’ एक्ट्रेस निकिता दत्ता का नाम, सगाई की भी उड़ी थी अफवाह