Apr 28, 2025

तलाक के बाद फिर प्यार में 43 साल का ये फेमस टीवी एक्टर? बोले- जिंदगी की कुछ...

Rajshree Verma

अंकिता संग डेटिंग को लेकर चर्चा में आमिर

टीवी अभिनेता आमिर अली पिछले कुछ समय से अंकिता कुकरेती संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

वायरल हुआ था वीडियो

होली के समय दोनों का एक रोमांटिक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इन सब चीजों को लेकर अब आमिर ने बात की है।

अंकिता है करीबी

हाल ही में एचटी से बात करते हुए आमिर अली ने अंकिता को अपना बेहद करीबी बताया, लेकिन उन्होंने यह कंफर्म नहीं किया कि वह उन्हें डेट कर रहे हैं या नहीं।

मिस्ट्री गर्ल थी अंकिता

आमिर अली ने कहा, "वह कुछ समय के लिए मिस्ट्री गर्ल थी और यह मेरे लिए काफी मजेदार था।

लोग लगाएंगे अटकलें

उससे भी बेस्ट वो था, जब हमने साथ में शूट किया और वो क्लिप वायरल हो गई थी। लोगों का काम है अटकलें लगाना, वो हमेशा लगाएंगे।

बहुत करीब हैं अंकिता

डेटिंग की बात पर आमिर ने कहा, "अभी मैं किसी भी चीज के लिए मना नहीं कर रहा, लेकिन वह मेरे बहुत करीब है। असल में सबसे करीब है।

इंडस्ट्री में शुरू किया करियर

वह खूबसूरत लड़की है और उसने इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया है। हम एक दूसरे के बहुत करीब हैं।

प्यार ढूंढने के खिलाफ नहीं आमिर

लास्ट में आमिर ने कहा कि मैं प्यार ढूंढने के खिलाफ नहीं हूं। जिंदगी में कुछ मुश्किलें मुझे प्यार ढूंढने या प्यार में पड़ने से नहीं रोक सकतीं।

23 की उम्र में सिंगल हैं श्रीलीला, तीसरी बार बनीं मां! घर आई नन्ही परी