Feb 18, 2024
अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स में माहिर हैं। उन्होंने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की है।
Source: akshaykumar/instagram
फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपारशक्ति खुराना हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उन्होंने कई टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था।
Source: aparshakti_khurana/instagram
कार्तिक आर्यन आज भी फुटबॉल क्लब से जुड़े हुए हैं। उन्हें स्कूल टाइम से ही फुटबॉल खेलने का शौक रहा है। उन्हें फुटबॉल खेलना इतना पसंद था कि वह क्लास भी छोड़ देते थे।
Source: kartikaaryan/instagram
दीपिका पादुकोण नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण भी दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। इसी वजह से दीपिका को बैडमिंटन खेलना पसंद है।
Source: deepikapadukone/instagram
राहुल बोस वेर्स्टन इंडियन चैंपियनशिप के बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसके साथ ही वो रग्बी में नेशनल लेवल प्लेयर रहे हैं।
Source: rahulbose7/instagram
विद्युत जामवाल कलारीपयट्टू के खिलाड़ी रह चुके हैं। यह एक प्रकार का भारतीय मार्शल आर्ट है जिसकी उत्पत्ति केरल में हुई थी।
Source: mevidyutjammwal/instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली हरिकेनस रग्बी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। रग्बी के अलावा सिद्धार्थ ने बास्केटबॉल टीम को भी लीड किया है।
Source: sidmalhotra/instagram
जेनेलिया डिसूजा नेशनल लेवल पर फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। वह बतौर एथलीट स्टेट लेवल पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
Source: geneliad/instagram
रियल लाइफ क्राइम पर बनी हैं ये 8 फिल्में