Jan 17, 2025

तमिल सिनेमा में लगेगा थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन का तड़का, रिलीज हो रही हैं ये 8 फिल्में

Archana Keshri

साउथ की फिल्मों का जलवा देशभर में हर दिन बढ़ता जा रहा है। 2025 तमिल सिनेमा के लिए खास होने वाला है क्योंकि कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, ड्रामा और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इन तमिल फिल्मों को थिएटर में रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। आइए, जानते हैं उन 8 तमिल फिल्मों के बारे में जो 2025 में धमाल मचाने वाली हैं।

Source: Still From Film

Ajith Kumar's Vidaamuyarchi

अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विदामुयार्ची' एक एक्शन थ्रिलर है। यह फिल्म 1997 की हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन से प्रेरित है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और थ्रिलर का डोज़ देखने को मिलेगा। 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Still From Film

Pradeep Ranganathan's Dragon

'ड्रैगन' एक नई और अनोखी तमिल फिल्म होने वाली है। प्रदीप रंगनाथन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। रोमांचक कहानी और शानदार विजुअल्स के लिए यह फिल्म चर्चा में है।

Source: Still From Film

Dulquer Salmaan's Kaantha

1950 के मद्रास (अब चेन्नई) की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'कांथा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इसमें दुलकर सलमान और राणा दग्गुबाती की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक सेल्वमणि सेल्वराज ने इसे एक ऐतिहासिक और भावनात्मक यात्रा बताया है।

Source: Still From Film

Mari Selvaraj's Bison

तमिल सिनेमा के मशहूर निर्देशक मारी सेल्वराज एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'बाइसन' लेकर आ रहे हैं। फिल्म में खेल और जीवन के संघर्ष को खूबसूरती से दर्शाया जाएगा।

Source: Still From Film

Suriya's Retro

सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' रोमांस और एक्शन का शानदार मिश्रण होगी। इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक की रोमांटिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Still From Film

Kamal Haasan and Mani Ratnam's Thug Life

दो दिग्गज कलाकार कमल हासन और मणिरत्नम एक साथ 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे। यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। थग लाइफ 5 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Source: Still From Film

Harman Baweja's Perusu

हर्मन बावेजा और कार्तिक सुब्बाराज के प्रोडक्शन में बन रही 'पेरुसु' एक दिलचस्प फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज होगी और दर्शकों को एक नई कहानी से रूबरू कराएगी।

Source: Still From Film

Ajith Kumar's Good Bad Ugly

अजित कुमार की दूसरी बड़ी फिल्म 'गुड बैड अगली' 2025 में रिलीज होगी। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में आएगी।

Source: Still From Film

करोड़ों का बंगला… महंगी गाड़ियां, जानें सिद्धार्थ मल्होत्रा की कितनी है नेट वर्थ