Jan 26, 2024

90s के वो एक्टर्स, जो स्क्रीन पर यंग स्टार्स को देते हैं टक्कर

राहुल यादव

90 के दशक के स्टार्स

90 के दशक के कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो 50 साल से ज्यादा की उम्र के हैं और स्क्रीन पर एक्टिव हैं। अब वो भले ही लीड रोल नहीं कर रहे फिर भी यंग स्टार्स पर भारी पड़ जा रहे हैं। सारी लाइमलाइट ही चुरा ले रहे हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में...

Source: express-archives

अनिल कपूर

इस लिस्ट में पहला नाम अगर किसी का आता है तो वो हैं अनिल कपूर। वो लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। 'एनिमल' में बवाल मचाने के बाद एक्टर ने 'फाइटर' में सारी लाइमलाइट चुरा ली। वो अपनी फिटनेस की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।

Source: Anil Kapoor/Insta

बॉबी देओल

इसके साथ ही दूसरा नाम बॉबी देओल का है। उन्होंने अपने करियर ऐसा समय देखा है जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं। लेकिन, आज आलम ये है कि वो सपोर्टिंग कैरेक्टर में थोड़ी देर के लिए आते हैं और छा जाते हैं। आखिरी बार वो 'एनिमल' में रणबीर पर भारी पड़ते दिखे थे।

Source: Bobby deol/Insta

संजय दत्त

संजय दत्त 90 के दशक के पॉपुलर लीड एक्टर्स में से एक रहे हैं। लेकिन, इन दिनों वो विलेन की भूमिका में पर्दे पर यंग स्टार्स पर भारी पड़ते नजर आते हैं। उन्होंने 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों से पर्दे पर बवाल काटा है।

Source: Sanjay Dutt/Insta

मुकेश ऋषि

मुकेश ऋषि को विलन के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने साउथ से लेकर हिंदी तक में काम किया है। हाल ही में वो वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।

Source: express-archives

अर्जुन रामपाल

वहीं, अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में छाए हुए हैं। वो 'धाकड़' और 'भगवंत केसरी' जैसी फिल्मों में लाइमलाइट बटोरते दिखे।

Source: express-archives

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने फिल्म 'पहलवान' और वेब सीरीज 'धारावी' से काफी लाइमलाइट बटोरी। इसमें वो यंग स्टार्स पर भारी पड़ते दिखे थे।

Source: Suniel Shetty/insta

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ को रजनीकांत की 'जेलर' और 'मस्त में रहने का' जैसी फिल्मों में देखा गया। इसमें वो अपने किरदार और एक्टिंग से लाइनलाइट लूटते दिखे।

Source: Jackie Shroff/Insta

‘फाइटर’ के लिए ऋतिक रोशन ने ली मोटी रकम, दीपिका ने चार्ज किए इतने