Feb 24, 2024
भाग्यश्री ने बीते दिन अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 23 फरवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। इनकी पार्टी में बॉलीवुड से कई सितारों ने शिरकत की थी।
Source: express-photo
इसी में से एक माधुरी दीक्षित भी रही हैं, जिन्होंने भाग्यश्री की पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पार्टी में चार-चांद लगा दिए।
Source: express-photo
भाग्यश्री और माधुरी ने इस बीच साथ में पोज दिया। इस दौरान उनके बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है।
Source: Varinder Chawla/Insta
सोशल मीडिया पर भाग्यश्री की पार्टी से फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उन्हें शिमरी व्हाइट कलर की साड़ी में देखा जा सकता है।
Source: express-photo
पार्टी में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है। 55 की उम्र में लुक काफी अट्रेक्टिव दिखा है। वहीं, माधुरी दीक्षित के लुक की बात की जाए तो वो भी किसी से कम नहीं लगी हैं।
Source: express-photo
माधुरी ने पार्टी के लिए ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन के साथ मरून जैकेट कैरी की थी। उन्होंने खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया था।
Source: Varinder Chawla/Insta
माधुरी और भाग्यश्री के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिली, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
Source: Varinder Chawla/Insta
माधुरी और भाग्यश्री को साथ में देख फैंस को 90 का दशक याद आ गया। दोनों ही हसीनाएं 90s की पॉपुलर हीरोइन हैं।
Source: express-photo
70s के लुक में सारा अली खान ने चुराई लाइमलाइट, दादी को किया कॉपी