आश्रम के ‘भोपा सिंह’ से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें

Source: iamroysanyal/insta

Source: iamroysanyal/insta

एक्टर का जन्म

एक्टर चंदन रॉय सान्याल का जन्म 30 जनवरी, 1980 को दिल्ली में हुआ था।

Source: iamroysanyal/insta

एक्टर की पढ़ाई

चंदन रॉय ने मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

Source: iamroysanyal/insta

बॉलीवुड डेब्यू

साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से चंदन रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source: iamroysanyal/insta

30 से ज्यादा फिल्में

चंदन ने अब तक 30 से ज्यादा फिल्में किए हैं। इस लिस्ट में – कमीने, जज्बा, सेफ, सनक आदि हिट फिल्में शामिल हैं।

Source: iamroysanyal/insta

वेब सीरीज

फिल्में ही नहीं बल्कि टॉप वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं चंदन रॉय। वहीं, आश्रम ने तो उन्हें सबका फेवरेट बना दिया है।

Source: iamroysanyal/insta

स्ट्रांग विलेन

आश्रम सीरीज के सबसे स्ट्रांग विलेन बनकर उभरे एक्टर चंदन रॉय सान्याल आज घर-घर भोपा सिंह के नाम से जाने जाते हैं।

Source: iambobbydeol/insta

बेस्ट फ्रेंड

चंदन रॉय ने बॉबी देओल को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है। दरअसल, एक्टर के मुश्किल वक्त में बॉबी देओल ने ही उनका साथ दिया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें