टीवी की ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली की 7 दिलचस्प बातें
Image - Instagram
छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं रुपाली गांगुली।
Image - Instagram
44 साल की रुपाली गांगुली इन दिनों हर महिला की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस बन गई हैं।
Image - Instagram
कोलकाता में जन्मीं रुपाली के पिता अनिल गांगुली मशहूर फिल्म निर्देशक थे।
Image - Instagram
बचपन से अभिनय कला से परिपूर्ण रुपाली ने होटल मैनेजमेंट विषय में स्नातक किया है। इसके अलावा, उन्होंने काफी समय तक थियेटर भी किया है।
Video - Instagram
सीरियल सुकन्या से रुपाली ने साल 2000 में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद रुपाली ने कई शोज जैसे कि परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी, आपकी अंतरा, एक पैकेट उम्मीद, संजीवनी में नजर आ चुकी हैं।
Image - Instagram
हालांकि, सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में मोनिशा साराभाई की भूमिका ने रुपाली को घर-घर में प्रसिद्धि दिलाई। इसके अलावा, रुपाली कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
Video - Instagram
साल 2013 में रुपाली गांगुली अश्विन के वर्मा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई। इसके बाद एक्टिंग छोड़ रुपाली ने होम मेकिंग को चुना। दोनों का एक बेटा भी है रुद्रांश जिसका जन्म 2015 में हुआ था।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Instagram