वाणी कपूर की 7 दिलचस्प बातें

Source: vanikapoor_fc_/insta

Source: vanikapoor_fc_/insta

दिल्ली कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त, 1988 में दिल्ली में हुआ।

Source: vanikapoor_fc_/insta

फिटनेस फ्रीक

वाणी ने जिम, कार्डियो, पिलाटेज और फंक्शनल ट्रेनिंग के जरिए खुद को इतना फिट बनाया है। वे रोजाना वर्कआउट करती हैं और अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रखती हैं।

Source: vanikapoor_fc_/insta

मां का मिला साथ

वाणी के पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बनें और साथ ही वे वाणी के मॉडल बनने के भी खिलाफ थे, लेकिन उनकी मां ने उनका काफी साथ दिया।

Source: vanikapoor_fc_/insta

इग्नू से की पढ़ाई

वाणी ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में बैचलर की पढ़ाई की।

Source: vanikapoor_fc_/insta

होटल में भी किया काम

वाणी ने कई दिनों तक होटल में भी काम किया और इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा।

Source: vanikapoor_fc_/insta

बॉलीवुड में बनाई पहचान

वाणी ने साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Source: vanikapoor_fc_/insta

फिल्म शमशेरा

वाणी की अपकमिंग मूवी रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें