Source: katrinakaif_clan/insta
Source: iamsrk/insta
आपको जानकर हैरानी होगी कि करण के बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने कॉफी विद करण के सीजन 7 में आने से बड़ा सा नो कह दिया है।
Source: anushkasharma/insta
कॉफी विद करण के कई सीजन में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया पर सीजन 7 में वे नहीं नजर आएंगी।
Source: ranbir_kapoooor/insta
कॉफी विद करण के सीजन 7 में रणबीर कपूर ने आने से साफ मना कर दिया है। हालांकि, पहले ये इस शो के सीजन में नजर आ चुके हैं।
Source: katrinakakaif/insta
खूबसूरत कटरीना कैफ ने यूं तो कॉफी विद करण के कई एपिसोड्स में नज़र आ चुकी हैं पर सीजन 7 की वो हिस्सा नहीं बनेंगी।
Source: twinklerkhanna/insta
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना एक बार कॉफी विद करण का हिस्सा बन चुकी हैं पर अब वे इस शो में नहीं नजर आएंगी।
Source: alwaysramcharan/insta
एक्टर रामचरण को भी कॉफी विद करण सीजन 7 में आने के लिए निमंत्रण दिया गया था पर उन्होंने इसमें हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया।
Source: junior_ntr_rrr/insta
आरआरआर के स्टार जूनियर एनटीआर को भी कॉफी विद करण के सीजन 7 में बुलाया गया था जिसे उन्होंने मना कर दिया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें