Feb 14, 2025
बॉलीवुड में कई सितारे न केवल बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा है। एक्टिंग से आगे बढ़ते हुए, इन सितारों ने प्रोड्यूसर बनकर कई शानदार फिल्में बनाई हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए, उन्होंने दर्शकों को नए और अलग तरह के सिनेमा से रूबरू कराया। आइए जानते हैं 7 ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई।
Source: @thejohnabraham/instagram
प्रियंका चोपड़ा ने 2015 में अपना प्रोडक्शन हाउस Purple Pebble Pictures शुरू किया। इसके तहत उन्होंने 2016 में राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) जीतने वाली मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' प्रोड्यूस की। प्रियंका का फोकस भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा को प्रमोट करने पर रहा है।
Source: @priyankachopra/instagram
अजय देवगन ने साल 2000 में Ajay Devgn Films की स्थापना की। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत उनकी पहली फिल्म 'राजू चाचा' थी। इसके बाद, उन्होंने 'सिंघम', 'तान्हाजी' जैसी कई हिट फिल्में प्रोड्यूस कीं।
Source: @ajaydevgn/instagram
फरहान अख्तर न सिर्फ बेहतरीन अभिनेता और निर्देशक हैं, बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने 1999 में Excel Entertainment की शुरुआत की और 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल चाहता है' से प्रोडक्शन डेब्यू किया। उनके बैनर तले 'डॉन', 'रॉक ऑन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', जैसी सुपरहिट फिल्में बनी हैं।
Source: @faroutakhtar/instagram
अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ 2013 में Clean Slate Filmz की स्थापना की। उनके बैनर तले बनी पहली फिल्म 'NH10' (2015) थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा। इसके अलावा, 'परी', 'फिल्लौरी' और वेब सीरीज 'पाताल लोक', 'बुलबुल' भी उनके प्रोडक्शन की सफल परियोजनाएँ रही हैं।
Source: @anushkasharma/instagram
सैफ अली खान ने 2009 में Illuminati Films की स्थापना की। उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी पहली फिल्म 'लव आज कल' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने 'कॉकटेल', 'गो गोवा गॉन' जैसी दिलचस्प फिल्में भी प्रोड्यूस कीं।
Source: @kareenakapoorkhan/instagram
जॉन अब्राहम ने 2012 में अपना प्रोडक्शन हाउस JA Entertainment शुरू किया। उनके बैनर की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' थी, जो काफी बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 'मद्रास कैफे', 'परमाणु', 'बाटला हाउस' जैसी कंटेंट-ड्रिवन फिल्में प्रोड्यूस कीं।
Source: @thejohnabraham/instagram
दीपिका पादुकोण ने 2018 में Ka Productions नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उनकी पहली प्रोड्यूस की गई फिल्म 'छपाक' (2020) थी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित थी।
Source: @deepikapadukone/instagram
विक्की कौशल के आगे ‘छावा’ के लिए डायरेक्टर ने रखी थी 3 शर्तें