यामी गौतम की 6 अनसुनी बातें

Image - Instagram

यामी गौतम ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की है। उनका पहला टीवी सीरियल चांद के पार चलो था’।

Image - Instagram

यामी ने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म उल्लासा उत्साहा’ से की। फिल्म पिट गयी लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहा गया।

Image - Instagram

यामी को पहला बॉलीवुड ब्रेक फिल्म विक्की डोनर’ से मिला जिसमें वे आयुष्मान खुराना के अपोजिट नज़र आई।

Image - Instagram

यामी को रोमांटिक नॉवेल पढ़ने का बहुत शौक है। वे अपने बिजी लाइफ से वक़्त निकालकर नॉवेल पढना कभी नहीं भूलती हैं।

Image - Instagram

यामी बचपन में IAS ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Video - Instagram

यामी हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Image - Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram