Jul 17, 2025
2025 को भले ही स्टार किड्स की एंट्री और बड़े बजट वाली मसाला फिल्मों का साल कहा जाए, लेकिन जब बात असली अभिनय की आती है, तो यह साल उम्मीदों पर कुछ खास खरा नहीं उतरा।
कई नामी-गिरामी एक्टर्स, जिन्हें 'कंटेंट-सिनेमा' का पोस्टर बॉय कहा जाता है, उन्होंने इस साल लगभग एक ही तरह के रोल निभाए — जिससे दर्शकों के लिए वो नयापन गायब रहा।
लेकिन वहीं, मैनस्ट्रीम चमक-दमक से दूर, और कभी-कभी मुख्य भूमिका की रौशनी से भी परे, कुछ ऐसे कलाकारों ने OTT पर ऐसा प्रदर्शन दिया कि दर्शकों को रुककर देखने पर मजबूर कर दिया।
आइए जानते हैं उन 6 कलाकारों के बारे में, जिन्होंने 2025 में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अदाकारी से गहरी छाप छोड़ी।
कहां देखें: Prime Video
कहां देखें: Prime Video
कहां देखें: Prime Video
कहां देखें: Netflix
कहां देखें: Prime Video
कहां देखें: Netflix
दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर राम कपूर ने किया रिएक्ट