May 19, 2023Priya Sinha

Source: rajinikanth.truefans/insta

जानिए रजनीकांत सहित ये 6 साउथ सुपरस्टार्स एक्टिंग से पहले क्या करते थे काम

Source: rajinikanth.truefans/insta

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर थे।

Source: rajinikanth.truefans/insta

‘केजीएफ’ फेम एक्टर यश एक्टिंग से पहले बैकस्टेज वर्कर का काम किया करते थे।

Source: Social Media

‘कांतारा’ फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी का संघर्ष चौंकाने वाला है। वे वॉटर कैन बेचने से लेकर ड्राइवर तक का काम कर चुके हैं।

Source: Social Media

विजय सेतुपति छोटा सा बिजनेस किया करते थे। उन पर 10 लाख का लोन का कर्ज था जिसे चुकाने के लिए उन्होंने एक्टिंग का रुख किया।

Source: thedeverakonda/insta

विजय देवरकोंडा फिल्मों में आने से पहले म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं।

Source: actor_surya_/insta

सूर्या फिल्मों में आने से पहले फैक्ट्री में काम करते थे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें