Source: jitendrak1/insta
Source: jitendrak1/insta
एक्टर जितेंद्र कुमार इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'पंचायत 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –
Source: jitendrak1/insta
जितेंद्र का जन्म 1 सितंबर, 1990 को राजस्थान में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। अलवर में स्कूलिंग पूरी करने के बाद वो ग्रेजुएशन के लिए IIT खड़गपुर के लिए सेलेक्ट हुए।
Source: jitendrak1/insta
जितेंद्र जब आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें ऐक्टिंग में दिलचस्पी जगी।
Source: jitendrak1/insta
जितेंद्र ने 2013 में द वायरल फीवर (TVF) के शो से ऐक्टिंग की शुरुआत की, जो तुरंत वायरल हो गया और 3 मिलियन व्यूज पार कर गया।
Source: jitendrak1/insta
साल 2020 में जितेंद्र को बड़ा ब्रेक मिला और वो आयुष्मान खुराना संग सीधे 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए।
Source: jitendrak1/insta
जितेंद्र एक नेचुरल एक्टर हैं और वे सधी हुई अदायगी से लोगों का दिल जीत लिया करते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें