May 17, 2024

6 महीने में बदली इन 6 एक्टर्स की किस्मत, रातों-रात बन गए स्टार

राहुल यादव

बॉलीवुड पिछले 6 महीने में काफी कुछ देखने के लिए मिला। काफी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं। इसी बीच कुछ नए चेहरे चर्चा में आए। वो रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में...

Source: Celebs/Insta

तृप्ति डिमरी

Source: Tripti Dimri/Insta

मेधा शंकर

वहीं, दूसरा नाम मेधा शंकर का आता है। उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' से लाइमलाइट चुराई थी। इसमें उनके संजिदा अभिनय और सादगी की लोगों ने खूब तारीफ की थी।

Source: Medha Shankar/Insta

ताहा शाह

एक्टर ताहा शाह ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' से सुर्खियां बटोरी। इसमें उन्होंने ताजदार का रोल प्ले किया और खूब जंचे। वो इंडस्ट्री में 14 साल से एक्टिव थे लेकिन नेम और फेम उन्हें अब मिला है।

Source: Taha Shah/Insta

वामिका गब्बी

एक्ट्रेस वामिका गब्बी पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तब्बू की 'खूफिया' से खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Source: wamiqua Gabbi/Insta

प्रतिभा रांटा

एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने करियर की शुरुआत फिल्म 'लापता लेडीज' से की थी। इसमें उनके पुष्पा और जया के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके 'हीरामंडी' में उनकी झलक देखने के लिए मिली थी।

Source: Pratibha Ranta/Insta

नितांशी गोयल

इसके साथ ही एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार प्ले करके लाइमलाइट बटोरी, जिसके बाद फैंस उन्हें नेशनल क्रश कहने लगे हैं।

Source: Nitanshi Goel/Insta

16 साल की नितांशी गोयल ने फिल्म में अपनी मासूमियत से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

Source: Nitanshi Goel/insta

फरहान अख्तर की साली को डेट कर चुके हैं ‘हीरामंडी’ के ‘कार्टराइट’