41 साल की श्वेता तिवारी को मिला शादी का प्रपोजल

Source: shweta.tiwari/insta

Source: shweta.tiwari/insta

बेमिसाल खूबसूरती

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि बेमिसाल खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।

Source: shweta.tiwari/insta

उम्र को देती हैं मात

श्वेता की पर्सनालिटी को देखकर कहीं से नहीं लगता कि वे 41 साल की हैं और 2 बच्चों की मां भी हैं।

Source: shweta.tiwari/insta

लेटेस्ट लुक

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में श्वेता छोटी सी निक्कर में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।

Source: shweta.tiwari/insta

इंटरनेट पर मचा तहलका

श्वेता अपने इस नए लुक में काफी यंग दिख रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है।

Source: shweta.tiwari/insta

शादी का प्रपोजल

श्वेता की अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। एक फैन ने तो उन्हें शादी का प्रस्ताव दे दिया है। waseem_ahmad_qazi नाम के यूजर ने लिखा है - श्वेता क्या आप मुझसे शादी करेंगी?

Source: shweta.tiwari/insta

यंग लुक

श्वेता खुद को काफी मेंटेन रखती हैं और अपनी 21 साल की बेटी जितनी यंग दिखती हैं।