May 13, 2024
आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम कर दिया गया है।
Source: ravikishann/instagram
किरण राव के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को स्ट्रीम की गई थी। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे सितारे नजर आए हैं।
Source: ravikishann/instagram
यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। यह फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी पर आते ही इसने फैंस का दिल जीत लिया है।
Source: ravikishann/instagram
वहीं, हाल ही में इस फिल्म के एक्टर रवि किशन ने खुलासा किया है कि अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए कितने पान चबाने पड़ते थे।
Source: ravikishann/instagram
बता दें, इस फिल्म में रवि किशन ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। वो एक ऐसे पुलिस ऑफिसर बने हैं जो पैसे के लिए किसी को भी जेल में डाल सकता है।
Source: ravikishann/instagram
रवि किशन का ये पुलिस वाला किरदार थोड़ा सा डार्क शेड का था। जो हमेशा पान चबाता रहता है और रिश्वत लेता है। एक्टर ने बताया कि इस पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें तकरीबन 160 पान खाने पड़े थे।
Source: netflix_in/instagram
रवि किशन ने बताया कि जब दीपक नाम का किरदार उनके पास रिपोर्ट लिखवाने आता है तो उस सीन को शूट करने के दौरान उनको लगभग 32 पान खाने पड़े थे, क्योंकि इस सीन को कई एंगल्स से शूट किया गया था।
Source: netflix_in/instagram
इस फिल्म में रवि किशन की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। बता दें, रवि किशन के इस किरदार को करने के लिए पहले आमिर खान ने भी हामी भरी थी और ऑडिशन भी दिया था। मगर किरण राव ने उन्हें फिल्म में लेने से मना कर दिया था।
Source: ravikishann/instagram
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने दिखाया बेटे का चेहरा, शेयर की फोटो