Jun 06, 2024
सैफ अली खान ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। वो शुरुआत से ही अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं।
Source: @actorsaifalikhan/Insta
अभिनेता से जुड़ा एक किस्सा है कि वो 25 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी रात जगते थे। यहां तक कि सोने के लिए उन्हें दवा लेनी पड़ती थी।
दरअसल, ये फिल्म है सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी 'हम साथ साथ हैं'। इसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी अहम भूमिका में थीं।
सूरज बड़जात्या ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा करते हुए बताया था कि, सैफ को उन दिनों नींद की गोली लेनी पड़ी थी वो भी उन्हें चोरी से दिया गया था।
दरअसल, फिल्म के गाने 'सुनोजी दुल्हन' गाने के शूट में सैफ अली खान को कई रीटेक करने पड़े थे। डायरेक्टर को लगा कि, सैफ तो एक नेचुरल एक्टर हैं और ये एक कॉमेडी है तो उन्हें तो इसे एक ही बार में कर लेना चाहिए।
ये बात लेकर सूरज बड़जात्या छोटे नवाब की पहली पत्नी अमृता राव के पास पहुंचे। तब अमृता ने उन्हें बताया कि सैफ पूरी-पूरी रात ये सोचते हुए जागते हैं कि वह अपने किरदार और अपनी लाइन्स को कैसे निभाएंगे।
ये सुनने के बाद अमृता से सूरज ने नींद की दवाई देने के लिए कहा और अमृता ने किया भी वही। मौका पाते ही उन्होंने सैफ को नींद की दवाई दे दी जिसके कुछ देर बाद सैफ सो गए।
इसके अगले दिन बाद जब सैफ सेट पर आए तो एक ही टेक में शॉट ओके हो गया। ये देखकर अभिनेता भी हैरान थे कि ऐसा कैसे हो गया। इस पर सूरज ने उनसे कहा कि वो एक नेचुरल एक्टर हैं तो ढंग से सो लिया करें जिसके बाद सब एक ही टेक में हो जाएगा।
बता दें कि, ये फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 25 साल पहले इस फिल्म ने करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बेहद मॉडर्न है Panchayat के जगमोहन की पत्नी