Dec 15, 2022
Priya Sinha
साल 2022 खत्म हो रहा है और कुछ ही दिनों की दूरी पर नया साल है। आने वाला साल सिनेप्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, कई फिल्में तो ऐसी हैं जो अभी से कॉन्ट्रोवर्सी में हैं।
Source: iamsrk/insta
स्त्री-2 को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म के शूट पर जल्द काम शुरू होने वाला है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Source: movie_premyy/insta
हाल ही में ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन ऑन गूगल 2022’ की लिस्ट जारी की गई और कई बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़कर उर्फी जावेद सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एशियाई बन गईं।
Source: urf7i/insta
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा तेज है। कहा जा रहा था कि ये कपल जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। जिसपर अब आथिया के पिता सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि ये शादी कब हो रही है।
Source: athiyashetty/insta
अक्षय कुमार ने फिल्म अवतार 2 को “शानदार” कहा और कहा कि वह इस फिल्म को देखकर “मंत्रमुग्ध” हो गए। अक्षय ने यह भी लिखा कि वह प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून के सम्मान में “सिर झुकाना” चाहते हैं।
Source: avatar/insta
विवेक ओबेरॉय ने अब बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया है और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है। विवेक ओबेरॉय ने बताया है कि वो सुसाइड भी करना चाहते थे, उन्होंने कहा कि सुशांत के साथ जो हुआ वो समझ सकते हैं। इस इंटरव्यू में विवेक ने ऐश्वर्या राय से अफेयर पर भी बात की।
Source: vivekoberoi/insta
शिवांगी जोशी ने अब अपने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। शिवांगी जोशी ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसा कैप्शन दिया है जिससे लग रहा है कि शिवांगी का इशारा उन खबरों पर है जो उनके अफेयर को लेकर आ रही हैं।
Source: shivangijoshi18/insta