Jan 17, 2024

कितने पढ़े लिखे हैं 12th फेल के विक्रांत मैसी

Vivek Yadav

12th फेल में विक्रांत की अदाकारी

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हाल ही में आई फिल्म 12th फेल को लेकर चर्चा में हैं।

Source: Vikrant Massey Social Media

दमदार एक्टिंग

अभिनेता के एक्टिंग की हर ओर खूब तारीफ हो रही है। इससे पहले वो वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'मिर्जापुर' से अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं।

Source: instagram

अनुराग पाठक की किताब पर बेस्ड

ये फिल्म राइटर अनुराग पाठक की किताब 12th फेल पर बेस्ड है जो आईएएस मनोज शर्मा की रियल लाइफ पर लिखी हुई है।

Source: instagram

मनोस शर्मा बन जीता दिल

फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज शर्मा के आईएएस बनने से पहले वाले संघर्ष को बड़े ही खूबसूरती से परदे पर उतारा है।

Source: instagram

एजुकेशन

विक्रांत मैसी भी असल जीवन में काफी पढ़े लिखे हैं। इसके साथ ही अभिनेता अच्छे डांसर भी हैं।

Source: facebook

डांस में हैं माहिर

व्रिकांत मैसी ने 7 साल की उम्र से ही डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। यहां तक कि अभिनेता ने साल 2007 में एक डांसिंग रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया था।

Source: instagram

स्कूल

विक्रांत मैसी ने मुंबई के सेंट एंथनी हाई स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है।

Source: facebook

कॉलेज

12th फेल अभिनेता ने मुंबई के ही आर डी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से ग्रेजुएशन किया है। फिल्मों में आने से पहले विक्रांत मैसी ने करीब 10 साल तक छोटे परदे पर काम किया था।

Source: Vikrant Massey Social Media

12 साल में ही ऐश्वर्या के बराबर हो गई आराध्या बच्चन की हाइट, जानिए कैसे