'12वीं फेल' एक्ट्रेस बनीं नेशनल क्रश, तृप्ति डिमरी से भी निकलीं आगे!

Jan 05, 2024 Rahul Yadav

Photos- Medha Shankar/insta

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। इसमें विक्रांत मैसी और एक्ट्रेस मेधा शंकर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।

फिल्म में जहां विक्रांत ने मनोज शर्मा तो वहीं मेधा शंकर ने श्रद्धा जोशी का रोल प्ले किया है। उनके किरदार को लोगों से भरपूर प्यार मिला है।

एक्ट्रेस मेधा शंकर फिल्म की वजह से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं और फैंस उन्हें नेशनल क्रश बता रहे हैं।

मेधा शंकर की तुलना तृप्ति डिमरी से हो रही है। फैंस उन्हें खूबसूरती के मामले में 'एनिमल' एक्ट्रेस से दो कदम आगे ही बता रहे हैं। 

मेधा शंकर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

'12वीं फेल' की एक्ट्रेस असल जिंदगी में बोल्डनेस में किसी से कम नहीं हैं। इस बात का सबूत उनकी तस्वीरें हैं, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 

आपको बता दें कि मेधा शंकर ने 2015 में डॉक्यूमेंट्री 'सदैव आपके साथ' से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद मेधा शंकर को 'शादीस्थान', 'मैक्स मिन' और 'मेवजाकी' में देखा गया था। उन्हें टीवी सीरीज 'दिल बेकरार' के लिए भी जाना जाता है।