Jan 16, 2024
हाल ही में आई फिल्म 12th फेल में अपनी दमदार अदाकारी से विक्रांत मैसी ने हर किसी का दिल जीत लिया।
Source: @vikrantmassey/Insta
आज जिस मुकाम पर विक्रांत मैसी हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है।
Source: @vikrantmassey/Insta
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि विक्रांत मैसी को पहला ब्रेक वॉशरूम के बाहर खड़े लाइन में मिला था।
Source: @vikrantmassey/Insta
अभिनेता ने अपनी अदाकारी छोटे पर्दे से शुरू किया था और आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में उनका नाम शुमार हो गया है।
Source: @vikrantmassey/Insta
बॉलीवुड में विक्रांत मैसी ने 2013 में आई फिल्म 'लुटेरा' से कदम रखा था।
Source: @vikrantmassey/Insta
इसके बाद अभिनेता 'हाफ गर्लफ्रेंड और छपाक जैसी फिल्मों से लोगों की नजरों में आए। लेकिन, वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और 'क्रिमनल जस्टिस' से उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग की लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी।
Source: Vikrant Massey/FB
विक्रांत मैसी मुंबई में एक रेस्टोरेंट के वॉशरूम के बाहर लाइन में खड़े थे और तभी उन्हें एक शो में एक्टिंग का ऑफर मिला।
Source: @vikrantmassey/Insta
कास्ट करने के बाद उन्हें बताया गया कि एक महीने में 4 एपिसोड शूट करने हैं और हर एपिसोड के लिए उन्हें 6 हजार रुपये मिलेंगे। पहली फीस के तौर पर अभिनेता को 24 हजार रुपये मिले थे।
Source: @vikrantmassey/Insta
जानिए सिर्फ ‘राम आएंगे..’ गाकर कितना कमा चुकी हैं सिंगर स्वाति