बॉलीवुड के 10 सुपर कूल खलनायक
Image - Instagram
फिल्म ‘पद्मावत’ में बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह हीरो नहीं बल्कि विलेन के रोल में नजर आए थे। लोगों ने उन्हें नेगेटिव रोल में भी उतना ही पसंद किया जितना हीरो के रोल में करते हैं।
Image - Instagram
सैफ उन कलाकारों में से एक हैं जो हर एक किरदार में खुद को अच्छे ढाल लेते हैं। फिल्म ओमकारा में उनके किरदार को देखकर तो हर कोई हैरान रह गया था। उसके बाद तानाजी में भी सैफ विलेन बनकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
Image - Instagram
हीरो के किरदार में तो संजय दत्त फिट बैठे ही, विलेन बनकर भी उन्होंने लोगों का दिल जीता है। उन्होंने फिल्म वास्तव, अग्निपथ और पानीपत में विलेन का किरदार किया है।
Image - Instagram
मार्शल आर्ट्स में निपुण विद्युत जामवाल ने फिल्म फोर्स से बॉलीवुड में कदम रखा था। विद्युत जामवाल ने अपने विलेन किरदार से इस कदर छाप छोड़ी थी कि हर अवॉर्ड फंक्शन में वह छा गए थे।
Video - Instagram
टीवी अभिनेता रोनित रॉय ने बॉलीवुड में भी अपना खूब दम दिखाया है। वह फिल्म बॉस, गुड्डू रंगीला, उड़ान और काबिल में खलनायक बनें।
Image - Instagram
नील नितिन मुकेश फिल्मों में हीरो बनकर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन जिन फिल्मों में वह विलेन बने उनसे जरूर सुर्खियां बटोरी।
Image - Instagram
धूम-2 में ऋतिक रोशन ने चोर की भूमिका निभाई थी और अब ऋतिक रोशन कृष-4 में हीरो और विलेन दोनों भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
Video - Instagram
ज्यादातर कॉमेडी फिल्में करने वाले रितेश देशमुख भी विलेन का रोल कर चुके हैं। रितेश देशमुख ने फिल्म ‘एक विलेन’ और ‘मरजावां’ में निगेटिव किरदार किया है।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Instagram