कटरीना कैफ की 10 दिलचस्प बातें
Source: katrinakaif/insta
Source: katrinakaif/insta
कटरीना टरकोटे
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे है। उनका जन्म हांगकांग में हुआ था।
Source: katrinakaif/insta
छह बहनें और एक भाई
कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं, जबकि मां सुजैन ब्रिटिश हैं। उनकी छह बहनें और एक भाई है।
Source: katrinakaif/insta
बचपन में हुआ तलाक
कटरीना जब छोटी थीं तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां ने अकेले ही अपने आठ बच्चों की परवरिश की है।
Source: katrinakaif/insta
14 की उम्र में की मॉडलिंग
कटरीना अपनी मां को सपोर्ट करने के लिए बचपन से ही काम करने लगीं थीं। वे 14 साल की उम्र से ही एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने लगीं।
Source: katrinakaif/insta
फिल्म ‘बूम’ से की शुरुआत
कटरीना कैफ ने साल 2003 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म बूम थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
Source: katrinakaif/insta
कटरीना की जोड़ी
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के साथ कटरीना की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है।
Source: katrinakaif/insta
करियर के 18 साल
कटरीना ने बॉलीवुड में 18 साल गुजारे हैं जिसमें उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है।
Source: katrinakaif/insta
कटरीना की शादी
खबर ये है कि जल्दी ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें