काफी पढ़े लिखे हैं कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ, जानिए नेटवर्थ

कांग्रेस को झटका

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्यों दिया इस्तीफा

उन्होंने ये कहते हुए इस्तीफा दिया है कि वो सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। गौरव की गिनती कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में की जाती है। गौरव वल्लभ काफी पढ़े लिखे भी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में:

इस सीट से लड़े थे चुनाव

गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जमशेदपूर पूर्व सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ लड़ाया था। हालांकि, इस चुनाव में वो हार गए थे।

अर्थव्यवस्था के जानकार

गौरव वल्लभ जोधपुर जिले के पीपाड़ गांव के रहने वाले हैं और शुरुआति शिक्षा उन्होंने यहीं से की। गौरव वल्लभ अर्थव्यवस्था के अच्छे जानकार हैं।

गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं

इसके बाद उन्होंने बांगड़ कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर से कॉमर्स में मास्टर (गोल्ड मेडलिस्ट)किया है।

यहां से पीएचडी

इसके बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसिस फॉर क्रेडिट डिसीजन फॉर बैंक- फोकस अकाउंटिंग स्टैंडर्ड में पीएचडी की।

नेटवर्थ

गौरव वल्लभ के पास 7,48,21,093 रुपये की संपत्ति है। अलग-अलग बैंक अकाउंट में उनके और पत्नी के नाम 1,91,04,725 रुपये जमा है।

घर की कीमत

उनके पास राजस्थान से लेकर हरियाणा तक में कई घर हैं जिनकी कीमत 3,61,08,796 रुपये है।