Aug 22, 2025
अदालत की बात जब होती है तो सबसे पहले जो नाम सामने आता है वह है सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट।
लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का सबसे पुराना हाई कोर्ट कौन सा है? नहीं तो आइए जानते हैं:
भारत का सबसे पुराना कलकत्ता हाईकोर्ट है जिसकी शुरुआत 1862 में हुई थी।
पहली बड़ी अदालत देश में सबसे पहली बड़ी अदालत बिट्रिश सरकार ने कोलकाता में सुप्रीम कोर्ट ऑफ जुडीकेचर साल 1774 में बनाई थी।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ जुडीकेचर ब्रिटेन के बनाए रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत बनी थी।
उस दौरान इस कोर्ट में एक चीफ जस्टिस और तीन जज होते थे। इस अदालत में दीवानी और फौजदारी दोनों तरह के केस देखे जाते थे।
ब्रिटिश सरकार ने भारत में इंडियन हाई कोर्ट्स एक्ट 1861 बनाया जिसके तहत तीन हाईकोर्ट शुरू हुए।
कलकत्ता (1 जुलाई 1862), मद्रास (26 जून 1862) और बॉम्बे (14 अगस्त 1862)। इन तीनों में सबसे पहले काम कलकत्ता हाईकोर्ट में शुरू हुआ था।
10 शॉर्ट टर्म कोर्स जो सेट कर सकते हैं आपकी लाइफ, सिर्फ 1 साल में हो जाएगा पूरा