भारत का सबसे पुराने हाई कोर्ट कौन सा है?

Aug 22, 2025, 05:13 PM
Photo Credit : ( Indian Express )

अदालत की बात जब होती है तो सबसे पहले जो नाम सामने आता है वह है सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट।

Photo Credit : ( Indian Express )

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का सबसे पुराना हाई कोर्ट कौन सा है? नहीं तो आइए जानते हैं:

Photo Credit : ( Indian Express )

भारत का सबसे पुराना कलकत्ता हाईकोर्ट है जिसकी शुरुआत 1862 में हुई थी।

Photo Credit : ( Indian Express )

पहली बड़ी अदालत देश में सबसे पहली बड़ी अदालत बिट्रिश सरकार ने कोलकाता में सुप्रीम कोर्ट ऑफ जुडीकेचर साल 1774 में बनाई थी।

Photo Credit : ( Indian Express )

सुप्रीम कोर्ट ऑफ जुडीकेचर ब्रिटेन के बनाए रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत बनी थी।

Photo Credit : ( Indian Express )

उस दौरान इस कोर्ट में एक चीफ जस्टिस और तीन जज होते थे। इस अदालत में दीवानी और फौजदारी दोनों तरह के केस देखे जाते थे।

Photo Credit : ( Indian Express )

ब्रिटिश सरकार ने भारत में इंडियन हाई कोर्ट्स एक्ट 1861 बनाया जिसके तहत तीन हाईकोर्ट शुरू हुए।

Photo Credit : ( Indian Express )

कलकत्ता (1 जुलाई 1862), मद्रास (26 जून 1862) और बॉम्बे (14 अगस्त 1862)। इन तीनों में सबसे पहले काम कलकत्ता हाईकोर्ट में शुरू हुआ था।

Photo Credit : ( Indian Express )