99% लोगों को नहीं पता होगा पाकिस्तान पूरा नाम

करीब 200 साल तक भारत पर राज करने वाले अंग्रेज जाते-जाते देश को दो हिस्सों में बांट गए थे।

14 अगस्त 1947 से पहले भारत और पाकिस्तान एक हुआ करते थे। लेकिन हिंदुस्तान की आजादी (15 अगस्त 1947) से एक दिन पहले ही भारत से अलग होकर पाकिस्तान एक आजाद मुस्लिम राष्ट्र बन गया।

पहले पाकिस्तान का नाम पाकस्तान था जिसका P पंजाब, A अफगानिस्तान, K कश्मीर, S सिंध और TAN बलूचिस्तान से लिया गया था।

बाद में मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकस्तान नाम को बदलकर पाकिस्तान कर दिया।

उनके मुताबिक पाक का मतलब 'शुद्ध' और 'स्तान' का मतलब जमीन था।

लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तान का ये भी नाम असली नहीं है।

शायद ही किसी को पता हो कि पाकिस्तान का असली नाम क्या है।

दरअसल, पाकिस्तान का असली नाम 'इस्लामी जम्हूरिया-ए-पाकिस्तान' है।