विकास दिव्यकीर्ति: बच्चों को जल्दी बिगाड़ देती है माता-पिता ये बुरी आदतें

दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति का आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहता है।

उनकी मानें तो मां-बाप की कुछ आदतें बच्चों को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं।

विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि, माता-पिता की कुछ बुरी आदतें बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती हैं। बच्चे इन्हें जल्दी सीख जाते हैं।

उनके मुताबिक 13 से 19 साल की उम्र में बच्चों को बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। क्योंकि इस उम्र में बच्चों के व्यवहार पर काफी ज्यादा फर्क पड़ता है।

खासकर माता-पिता का गलत व्यवहार बच्चों पर बुरा असर डालता है।

बच्चे के सामने पैरेंट्स को गलत व्यवहार जैसे ड्रिंक करना, सिगरेट पीना और लड़ना-झगड़ना नहीं चाहिए।

इसके अलावा बच्चे के सामने गाली भी नहीं देनी चाहिए। बच्चे इन आदतों को बहुत जल्दी सीख लेते हैं।

विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि बच्चों को हर चीज के लिए रोकना भी नहीं चाहिए। इससे उन्हें अपनी आजादी खोने का डर बन जाता है और वो झूठ बोलने लग जाते हैं।