विकास दिव्यकीर्ति के पढ़ाने का तरीका दूसरों से काफी अलग है जिसकी वजह से वो काफी मशहूर हैं।
विकास दिव्यकीर्ति आईएएस की तैयारी करवाने वाली दृष्टि कोचिंग के संस्थापक हैं।
कुछ समय पहले विकास दिव्यकीर्ति ने नेताओं के बारे में बात करते हुए बताया था उनके फेवरेट नेता कौन हैं।
दरअसल, उनसे एक सवाल पूछा गया था कि उनके पसंदीदा नेता कौन हैं।
इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि, उनके फेवरेट नेता की लिस्ट में पहले स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
पीएम मोदी के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनके पसंदीदा नेताओं में से एक हैं। राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उनके फेवरेट नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं।
वहीं, महिला नेताओं में उनकी फेवरेट बसपा प्रमुख मायावती और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं।
इनके अलावा विकास दिव्यकीर्ति दिवंगत सुषमा स्वराज को शानदार नेता बताते हैं।