Apr 21, 2024
देश की राजधानी दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने के लिए हर साल लाखों छात्र आते हैं और इसमें से कुछ ही अफसर बन पाते हैं।
Source: express-archives
यूपीएससी की परीक्षा तीन चरण में होती है। प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। इन तीन चरणों की परीक्षा पास करने के लिए कई छात्र कोचिंग का सहारा लेते हैं।
Source: express-archives
दिल्ली के मुखर्जी नगर से लेकर पटेल नगर तक में एक से बढ़कर एक UPSC की तैयारी करवाने वाली कोचिंग हैं। लेकिन एक कोचिंग को यूपीएससी की फैक्ट्री कहा जाता है।
Source: express-archives
दरअसल हम बात कर रहे हैं विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस कोचिंग की जहां से हर साल काफी बच्चे यूपीएससी का एग्जाम क्रैक करते हैं।
Source: @drmanoj_kumarsharma.ips/Insta
विकास दिव्यकीर्ति ने दृष्टि कोचिंग की स्थापना 1 नवंबर 1999 को की थी। आइए जानते हैं इस कोचिंग की फीस कितनी है:
Source: @divyakirti.vikas/Insta
दृष्टि आईएएस में जनरल साइंस (GS) के फाउंडेशन कोर्स (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस करीब 1 लाख रुपये है। वहीं, जनरल साइंस के फाउंडेशन कोर्स (प्रीलिम्स और मेन्स) के साथ टेस्ट सीरीज की फीस लगभग 1 लाख 15 रुपये तक है।
Source: @divyakirti.vikas/Insta
जीएस आईएएस फाउंडेशन के साथ सीएसएटी (CSAT) और ऑप्शनल सब्जेक्ट, एस्से, जनरल इंग्लिश और टेस्ट सीरीज (प्रीलिम्स और मेन्स) की फीस करीब 1 लाख 80 हजार रुपये तक जाती है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
Source: @divyakirti.vikas/Insta
वहीं, विकास दिव्यकीर्ति की मानें तो दृष्टि कोचिंग साल में तीन से चार बार ऐसी स्कीम निकालती है जिसमें छात्र कम पैसे में यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।
Source: @divyakirti.vikas/Insta
ये हैं नोएडा के सबसे कम फीस वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल