हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के चलते कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत इस वक्त चर्चा में है।
सुप्रिया श्रीनेत ने साल 2019 में यूपी के महाराजगंज संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में वो हार गई थीं।
राजनीति में कदम रखने से पहले सुप्रिया श्रीनेत पत्रकारिता से जुड़ी हुई थीं और उन्होंने करीब 17 साल तक अलग-अलग संस्थानों में काम किया था। सुप्रिया श्रीनेत दो बार सांसद रह चुके दिवंगत नेता हर्षवर्धन की बेटी हैं।
सुप्रिया श्रीनेत की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वो 8 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं।
सुप्रिया श्रीनेत और उनके पति के पास इनोवा और बीएमडब्लू कार है। इन दोनों कार की कीमत 58 लाख रुपये से भी ज्यादा है। वहीं, उनके पास 99 लाख रुपये से भी ज्यादा की ज्वेलरी है।
उनके पास महाराजगंज में एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपये है।
इसके अलावा सुप्रिया श्रीनेत और उनके पति के नाम पर दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक में कई घर हैं जिनकी कीमत 2 करोड़ 72 लाख रुपये है।
एजुकेशन की बात करें तो सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है।