Jan 27, 2026
आसमान में टूटता हुआ तारा लगभग हर किसी ने देखा होगा। काफी लोग यह भी मानते हैं टूटते हुए तारे को देखकर कुछ मांगों तो इच्छा पूरी हो जाती है।
Source: pexels
टूटते हुए ज्यादातर तारे कभी पृथ्वी तक पहुंच ही नहीं बताए हैं। आइए जानते हैं ये आसमान में चमकने के बाद कहां गायब हो जाते हैं और इन्हें क्या कहते हैं?
Source: pexels
जो टूटता हुआ तारा नजर में आता है वह असल में उल्का होता है। पृथ्वी पर जब ये गिरता है तो उल्का पिंड कहलाता है।
Source: pexels
उल्का अंतरिक्ष में तैरता हुआ चट्टान या फिर धातु का एक छोटा टुकड़ा होता है। यह टुकड़े ज्यादातर टूटे हुए क्षुद्रग्रहों या फिर धूमकेतुओं द्वारा छोड़े गे धूल भरे रास्तों से आते हैं।
Source: pexels
जब पृथ्वी इन मलबे से भरे रास्तों से गुजरती है तो हजारों उल्का पिंड पृथ्वी के वायुमंडल के अंदर आते हैं जिसके चलते वे चमकदार रोशनी की लकीरें बनाते हैं।
Source: pexels
उल्का मंगल ग्रह से होते हुए आते हैं। जब ये अपने रास्ते से अलग होते हैं तो सबसे पहले मंगल ग्रह में प्रवेश करते हैं। मंगल ग्रह अपनी जगह बदल देता है जिसके चलते ये सीधे पृथ्वी में प्रवेश कर जाते हैं।
Source: pexels
पृथ्वी के वायुमंडल में ये काफी तेजी से आते हैं। ये 40 हजार से 70 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की गति से धरती में प्रवेश करते हैं।
Source: pexels
धरती के वायुमंडल में आने के बाद उल्का पिंड हवा के मॉलिक्यूल से काफी तेज से टकराता है जिससे फ्रिक्शन और कंप्रेशन होता और काफी ज्यादा गर्मी पैदा होती है।
Source: pexels
इसके बाद ये उल्का जलकर हवा में मिलने लगते हैं। फिर चमकदार निशान बनाते हैं और हवा में ही नष्ट हो जाते हैं। यही वजह है कि इनके टूटने पर नजर आते हैं।
Source: pexels
सुभाष चंद्र बोस को किसने दी थी नेताजी की उपाधि? जानें रोचक तथ्य