बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर इस वक्त काफी बातें हो रही हैं। यहां तक कि वो पीएम मोदी के नामांकन में भी नहीं शामिल हुए थे।
सिर्फ यही नहीं नीतीश कुमार न तो दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में गए और न ही अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दे पाए।
पिछले कुछ समय से जिस तरह से वो बातें और अजीब हरकतें कर रहे हैं देशवासियों को उनकी सेहत की चिंता है।
कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं है। खासकर मंत्री अशोक चौधरी से सिर टकराने, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को तू-तड़ाक करने और 400 सीटों की जगह 4000 लोकसभा सीटों पर जीत की बात कहने पर उनकी सेहत पर सवाल उठने शुरू हुए।
खैर स्वास्थ्य की खबरों के बीच आइए जानते हैं नीतीश कुमार कितने पढ़े लिखे हैं।
नीतीश कुमार की गिनती देश के पढ़े लिखे नेताओं में होती हैं।
उन्होंने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब NIT पटना) से साल 1972 में बी.टेक. (इलेक्ट्रिकल) किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार मुख्यमंत्री के पास करीब 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है।