NEET UG Cut Off: इस साल कितना जा सकता है नीट यूजी का कटऑफ

मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET-UG में इस बार रिकॉर्ड 23 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दिया है। ऐसे में इस साल कटऑफ भी ज्यादा जाने वाली है।

कई फैक्टर्स को ध्यान में रखकर नीट की कटऑप तैयार की जाती है। इसमें उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर और मेडिकल कॉलेजों में कुल उपलब्ध सीटें के आधार पर कटऑप तय की जाती है।

नीट यूजी परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी होता है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50% अंक हासिल करने होंगे।

एससी/एसटी/ओबीसी और विकलांग कैटेगरी वाले छात्रों के लिए 40% अंक हासिल करने जरूरी हैं।

वहीं, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 45% अंक हासिल करना होगा। इससे कम अंक आया तो नीट परीक्षा में असफल माने जाएंगे।

साल 2023 नीट परीक्षा का कटऑफ स्कोर 720 में से 137 और कट ऑफ 50 पर्सेंटाइल था।

वहीं, ईडब्ल्यूएस एंड पीएच और यू आर कैटेगरी के लिए 136-121 और 45 पर्सेंटाइल था। ओबीसी कैटेगरी का पर्सेंटाइल 40 था। इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा छात्रों ने एग्जाम दिया है ऐसे में कटऑफ भी ज्यादा आने की उम्मीद है।

बता दें कि, नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगा जिसके बाद छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।