NEET UG Exam City Slip जारी, 5 मई को है परीक्षा, इस दिन आएंगे एडमिट कार्ड?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए होने वाले NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिए है।

NEET UG 2024 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट ओपन करने के बाद सिटी स्लिप इंटीमेशन का लिंक होम पेज पर दिया गया होगा जिस पर क्लिक कर अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट का बटन दबाएं।

सब्मिट करते ही सिटी स्लिप आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कराकर रख लें।

इसके अलावा NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in और exams.nta.ac.in/NEET पर नीट परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक किए जा सकते हैं।

इस बार NEET UG परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि एनटीए अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक नीट एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। हालांकि, पिछले साल एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए गए थे।

पिछले साल एग्जाम की तारीख 7 मई थी और एडमिट कार्ड 3 मई को जारी किया गया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार एडमिट कार्ड 29-30 अप्रैल या 1 मई तक जारी हो सकता है।