May 02, 2024

NEET 2024 का ड्रेस कोड, ऐसे कपड़े पहने तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

Vivek Yadav

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि परीक्षा के दौरान कौन से कपड़े पहनकर आने पर एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

Source: express-archives

5 मई को हो रहे नीट की परीक्षा में छात्र और छात्राओं के लिए जो ड्रेस कोड लागू किया गया है अगर उन्होंने उसे फॉलो नहीं किया तो वो एग्जाम नहीं दे पाएंगे।

लड़कियों को लिए जो ड्रेस कोड लागू हुआ है उसके तहत उन्हें लाइट ड्रेस पहननी है। साथ ही ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनने की अनुमति नहीं है।

इसके अलावा लड़कियों को झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, हार आदि गहनों को भी पहनकर एग्जाम में बैठने के अनुमति नहीं होगी।

नीट परीक्षा में लड़कियां हल्के रंग की डेनिम पैंट और हाफ आस्तीन वाली टी-शर्ट पहन सकती हैं। वहीं शर्ट के बटन बड़े नहीं होने चाहिए।

छात्राएं कुर्ती, लेगिंग और प्लाजो भी पहनकर एग्जाम नहीं दे सकती हैं।

इसी तरह लड़कों के लिए भी जो ड्रेस कोड लागू किया गया है उसमें फुल बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा, हैवी बूट, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां और भारी भरकम जूते पहनने की अनुमति नहीं है।

इस परीक्षा में लड़के हाफ बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, ट्राउजर और सिंपल पैंट पहन सकते हैं। वहीं, हल्के और सिंपल कपड़ों के साथ जेब वाले पैंट या पतलून पहन सकते हैं बशर्ते जिप जेब, बड़े बटन, सेक्विन या फिर कढ़ाई वाले कपड़े न हों।

ये हैं भारत के 5 सबसे आसान सरकारी एग्जाम