देश और दुनिया में अपनी कविताओं से लोगों को दीवाना बनाने वाले कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं।
उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है और छोटी बेटी का नाम कुहू है।
छोटी बेटी कुहू की बात करें तो उन्होंने लंदन के बेहद ही महंगे कॉलेज से पढ़ाई की है।
कुहू के ग्रेजुएट होने पर कुमार विश्वास ने उन्हें बधाई भी दी थी।
कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है जो दुनिया के टॉप कॉलेजों में से एक है।
कुमार विश्वास की छोटी बेटी कुहू ने किंग्स कॉलेज से मनोविज्ञान में बीएससी (ग्रेजुएशन फर्स्ट डिवीजन) किया है।
लंदन के किंग्स कॉलेज में मनोविज्ञान में BSc की फीस करीब 38 लाख रुपये प्रतिवर्ष है।
बता दें कि, कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता ने भी यूके के Warwick Business School से पढ़ाई की है।