1947 में आजादी मिलने के बाद से आज साल 2024 तक ना जाने कितनी ही चीजें बदल गईं। आइए जानते हैं रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों के दाम पिछले 77 सालों में कितना बदले
1947 में 27 पैसे प्रति लीटर वाला पेट्रोल अब करीब 100 रुपये में मिलता है।
1947 में एक लीटर दूध की कीमत 12 पैसे थी।
1947 में चीनी 40 पैसे प्रति किलो मिलती थी।
1947 में प्रति 8 ग्राम सोने की कीमत 73 रुपये थी।
ग्लूटेन एक प्लांट कंपाउंड होता है, जो आपकी गट हेल्थ के लिए बेहद खराब है, साथ ही इसका सेवन आपके अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है, ऐसे में पाचन खराब होने पर ग्लूटेन के सेवन से बचें।
1947 में 3.30 रुपये वाला डॉलर अब 80 रुपये प्रति डॉलर के ऊपर पहुंच गया है।
1947 में ठीक-ठाक साइकिल 20 रुपये तक में मिल जाती थी। अब यह कीमत करीब 6 हजार रुपये तक पहुंच गई है।