सेना में किस तरह से बन सकते हैं अधिकारी

भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के लिए एनडीए और सीडीएस के अलावा भी कई और तरीके हैं। यहां दिए गए सभी माध्यम के जरिए सीधे अधिकारी बनने का मौका मिलता है।

NDA-CDS

एनडीए के लिए इंटर पास होना जरूरी है साथ ही 16.5 से 19.5 उम्र होनी चाहिए। वहीं, सीडीएस के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। इसमें 19 से 24 वर्ष उम्र मांगी जाती है। इसकी परीक्षाएं UPSC द्वारा आयोजित की जाती हैं।

एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)

वायु सेना में अफसर बनने के लिए एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दे सकते हैं। इसमें फ्लाइंग ब्रांच के लिए के लिए उम्र 19-24 और बीटेक में 60% अंक होने चाहिए। वहीं, टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्र 19-26 वर्ष और इंटर पीसीएम में 60% अंक होने चाहिए।

टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC)

इंडियन मिलिट्री एकेडमी जॉइन करने के लिए बीई या बीटेक की डिग्री और उम्र सीमा 20 से 27 वर्ष है।

शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल (SSCT)

इसमें ऑफिसर बनने के लिए बीई/बीटेक कोर्स अनिवार्य है। पुरुषों की उम्र 20 से 27 वर्ष और महिलाओं की 19 से 25 वर्ष है।

आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स (AEC)

सेना के एजुकेशन ब्रांच में अफसर बनने के लिए MA, MSC, MCA आदि पीजी वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं। उम्र 23 से 27 वर्ष होनी चाहिए।

जज एडवोकेट जनरल एंट्री (Judge Advocate General Entry)

इसके लिए LLB/LLM और 55 फीसदी अंकों से पास होना जरूरी है। उम्र सीमा 21 से 27 है। एसएसबी के लिए CLAT PG अनिवार्य है।

NCC स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry)

इसके लिए एनसीसी का सी सर्टिफिकेट बी ग्रेड के साथ होना जरूरी है। उम्र सीमा 19 से 25 वर्ष है।