निर्मला सीतारमण को हर महीने कितनी मिलती है सैलरी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2025-26 के लिए देश का बजट संसद में पेश करेंगी।

निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण साल 2019 से भारत सरकार के वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि पूरे देश का बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सैलरी कितनी है।

वित्त मंत्री को सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं।

वेतन और सभी भत्तों को जोड़कर वित्त मंत्री को हर महीने मिलने वाली सैलरी लगभग 4,00,000 रुपये होती है।

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण को एक मंत्री होते हुए ड्यूटी पर रहने के दौरान हर दिन दो हजार रुपये का भत्ता मिलता है।

वहीं, संसद सत्र या किसी सरकारी यात्रा करने पर उन्हें यात्रा भत्ता भी मिलता है। यात्रा के दौरान रहने की मुफ्त सुविधा भी मिलती है।