Feb 10, 2024
मोती एक कीमती धातु है जिसका उपयोग अंगूठी और लॉकेट बनाने में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मोती आते कहां से हैं?
Source: pexels
मोती प्राकृतिक रूप से ऑयस्टर यानी सीप में बनते हैं। सीप एक प्रकार का समुद्री जीव है जो 20 साल तक जीवित रह सकता है।
Source: pexels
केवल मैच्योर ऑयस्टर में ही मोती बनाने की क्षमता होती है। एक वर्ष से अधिक पुराने ऑयस्टर को मैच्योर माना जाता है।
Source: pexels
जब कोई रेत का कण या कोई अन्य छोटा कण सीप के शेल के अंदर चले जाता है, तो यह सीप के लिए परेशानी का कारण बनता है।
Source: pexels
इस परेशानी से बचने के लिए, सीप एक प्रकार का चमकदार पदार्थ यानी फ्लूइड रिलीज करता है जिसे 'नैक्रे' (Nacre) कहा जाता है।
Source: pexels
धीरे-धीरे ये परत कंकड़ या मिट्टी के कण पर परत दर परत जमा होती रही है, जिसे मदर ऑफ पर्ल कहते हैं। जब परत मोटी हो जाती है तो यह मोती का रूप ले लेती है।
Source: pexels
एक मोती को बनने में कई साल लग सकते हैं। जितने ज्यादा समय तक मोती बनता रहता है, वह उतना ही बड़ा और कीमती होता जाता है।
Source: pexels
दुनिया में 200 प्रकार की सीपें मौजूद हैं। सीपों के किस्मों के हिसाब से अलग-अलग रंग की मोती बनती है।
Source: pexels
जानिए क्यों कोर्ट में पहुंचा बटर चिकन का मामला?