High Paid Job के लिए 12वीं के बाद करें ये स्मार्ट कोर्सेस

12वीं पास करने के बाद काफी छात्र हायर एजुकेशन को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। सही गाइडेंस न मिलने पर आगे चलकर करियर बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यहां कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेस की लिस्ट दी गई है जिन्हें करने के बाद आगे चलकर अच्छी नौकरी लगने की गारंटी थोड़ी बढ़ जाती है। इसके साथ ही इन कोर्सेस को ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

इस कोर्स की अवधी ज्यादा समय नहीं होती है। आप ग्रेजुएशन करने के साथ ही सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स कर सकते हैं। प्लेसमेंट या फिर जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे तो ये आपके काफी काम आ सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग

आज के समय में हर बड़ी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग की नौकरी जरूर होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कोर्स को सिर्फ साइंस स्ट्रीम के छात्र नहीं बल्कि ऑर्स और कॉमर्स वाले छात्र भी कर सकते हैं।

एमएस ऑफिस प्रोफिशिएंसी

एमएस ऑफिस प्रोफिशिएंसी में भी सर्टिफिकेट कर सकते हैं। इसे तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग

ग्रेजुएशन के साथ ही साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स वाले छात्र भी सर्टिफिकेट इन वेब डिजानिंग कर सकते हैं।

वीएफक्स एंड एनिमेशन

सर्टिफिकेट इन वीएफक्स एंड एनिमेशन भी तीनों स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं।

एनिमेशन एंड ग्राफिक्स डिजाइनिंग

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट एनिमेशन एंड ग्राफिक्स डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट का कोर्स कर सकते हैं।

एप डेवलपमेंट

साइंस के छात्र ऐप डेवलपमेंट में भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। नौकरी के समय ये काफी काम आ सकता है।

इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी

कई कॉलेज इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी में आनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं। साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए ये आगे चलकर काफी काम आ सकता है।