जिन्हें आइटी सेक्टर में अपना करियर बनाना होता है वो 12वीं के बाद बीटेक, बीएससी और बीसीए इत्यादि जैसे कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
आईटी सेक्टर में जॉब लगने पर अच्छी सैलरी मिलती है। इसके साथ ही विदेश में भी नौकरी लग सकती है।
वहीं, कुछ ऐसे भी डिप्लोमा कोर्सेस हैं जिन्हें आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ कर सकते हैं और ये आईटी सेक्टर में आपकी किस्मत चमका सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इस कोर्स के करने के बाद गेम प्रोग्राम, रोबोटिक साइंटिस्ट और कंप्यूटर साइंटिस्ट की नौकरी मिलने में आसानी होती है और सैलरी भी अच्छी मिलती है।
साइबर सिक्योरिटी की नौकरी प्राइवेट और सरकारी दोनों में निकलती है और अच्छी सैलरी भी मिलती है। इसमें डिप्लोमा करने के बाद आपको सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर और इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट की नौकरी मिल सकती है।
नैनो टेक्नोलॉजी कोर्स में सूक्ष्म चीजों पर रिसर्च करना होता है। इसमें डिप्लोमा के बाद फूड एंड बेवरेज, मेडिसिन, एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
आईटी सेक्टर में करियर बनाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग से डिप्लोमा करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
पिछले कुछ समय से डाटा एनालिस्ट की डिमांड तेजी से बढ़ी है। आईटी सेक्टर में करियर बनाने के लिए इसमें डिप्लोमा कर सकते हैं।