CBSE Class 10th 12th Result 2024: जानिए कब जारी होगा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल करीब 39 लाख छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं।

10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।

ऐसे में बच्चे अब अपने रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा।

cbseresults.nic.in के अपडेट के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।

नतीजे घोषित होते ही छात्र cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही आप एसएमएस, डिजीलॉकर और अन्य पोर्टल के जरिए भी नतीजे प्राप्त कर सकेंगे।

वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर स्टूडेंट्स को CBSE 10th Result Direct Link या CBSE 12th Result Direct Link पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और बाकी डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसके बाद सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 के ऑफिशियल अपडेट के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।